दो चोर थे , चोरी-चकारी करते करते उब गए तो सोचा की कोई और काम करते है. बहुत सोचने के बाद उन्होंने बाबा (संत) बनने का निश्चय किया. अब वो लोग गाँव गाँव जा कर भगवान का गुण गान करने लगे. एक बार वो लोग एक गाँव से गुज़र रहे थे तो देखा की कुछ लोग डंडे और लाठी लेकर साही को मार रहे है पर साही ने अपने कांटे खोल दिए थे इसलिए उसे मार का असर नहीं हो रहा था और वह भाग रहा था.
एक बाबा ने दुसरे की तरफ देखा और बोला "बाबा, बोले तो उन्हें बता दे की साही ऐसे नहीं मरेगा ". दुसरे बाबा बोले " अब हम लोग संत हो गए हैं , जीव हत्या पाप है ". पहले वाले बाबा बोले "महाराज, मन नहीं मान रहा, एक बार बता देता हूँ ". दुसरे वाले बाबा बोले "नहीं, ऐसा मत करो ". लेकिन बाबा नहीं माने और जैसे ही बाबा गाँव वाले के समीप पहुचे तो बोले उठे "मुड़े मारे साही मरे , हम सन्तन से का मतलब " (सर पर मारने से साही मरता है , हम संत लोगों से क्या मतलब).
19 जुलाई, 2010
सदस्यता लें
संदेश (Atom)