31 जनवरी, 2009

एक छोटी चिडिया

एक छोटी चिडिया शीत ऋतू के कारण दक्षिण देश की ओर जा रही थी, पर ठण्ड ज्यादा होने के कारण वह आसमान से गिर कर एक बड़े मैदान में आ जाती है . जब वह लेटी होती है तो एक गाय उधर से गुज़रती है और उसके ऊपर गोबर कर देती है . ठण्ड से सिकुडी हुई चिडिया को गोबर से गर्मी मिलती है और वह स्वस्थ हो जाती है . अब वो खुशी से गाने लगती है तो उसका गाना सुनकर एक बिल्ली आ जाती है . बिल्ली चिडिया को गोबर से खोज कर निकल लेती है और खा जाती है .
  1. जो आप के ऊपर गोबर फेंके (बुरा व्यव्हार करे ), वो आप दुश्मन है ये बात ग़लत है ।
  2. जो आप को गोबर से निकाल ले (आप की मदद करे ), वो आप का दोस्त हो ये बात भी ग़लत है ।
  3. जब आप गोबर में बैठे है (कष्ट या दुखी हैं ), तो सबसे अच्छा है की आप अपना मुखं बंद रक्खे (किसी से कुछ ना कहे ) .

8 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सही कहा आलोक जी !

    ( आप कृपया वर्ड वेरीफिकेशन हटा लें तो टिप्पणी भेजने में हमें आसानी हो जाएगी )

    जवाब देंहटाएं
  2. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  3. आलोक जी ,लौधड़ ,लदह्ड़ =पिछड़ा =बेसऊर एकै सबद होये जौन '' दस कोस पै बदले बानी '' मसल का साबित करत है |

    जवाब देंहटाएं
  4. उत्तम बात कही आलोक जी
    स्वागत है आपका

    जवाब देंहटाएं

नमस्कार , आपकी टिप्पणी मेरे प्रयास को सार्थक बनाती हैं .