जिंदगी एक उड़ान है
सुख और दुःख इसमे एक समान है
लगता है देखकर दूसरों को उड़ना आसान है
पर आती है कितनी मुश्किलें हम तो अन्जान है
जिंदगी की इस दौड़ में हर कोई मेहमान है
पुरे कर लिए अपने सपने जिसने , वो ही महान है
कुछ ऐसे लोग भी है जो जिन्दगी से परेशान है
हार कभी न मानना, ये तो जिन्दगी का इम्तहान है
जिन्दगी दिखा रही है हर रोज खेल नए , हमें इसका गुमान है
कभी कुछ खो के , कभी कुछ पा के हम हैरान है
जो हार गया समय से पहले , तो ये जिन्दगी का अपमान है
मिली है बड़ी मुश्किलों से ये जिन्दगी , ये ऊपर वाले का अहसान है
गिर कर फिर सभलना ही जिन्दगी की पहचान है
जो दुसरो के लिए कुछ कर जाए , तो ये जिन्दगी की शान है
जिंदगी एक लम्बी उड़ान है
सुख और दुःख इसमे एक समान है
"जिंदगी एक लम्बी उड़ान है
जवाब देंहटाएंसुख और दुःख इसमे एक समान है "
सुख और दुख समान भले ही मिले पर लगता है सुख के पल थोडे थे और दुख काटे नहीं कटता:)
खूबसूरत भावाभिव्यक्ति।
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुक्ष्म अनुभुतियों को आपने सुंदर तरीके से इस रचना में पिरो दिया है. बहुत शुभकामनाएं.
वाह, राजेश रेड्डी की याद हो आयी उड़ान के नाम से!
जवाब देंहटाएंगिर कर फिर सभलना ही जिन्दगी की पहचान है
जवाब देंहटाएंजो दुसरो के लिए कुछ कर जाए , तो ये जिन्दगी की शान है
बहुत सुंदर.
धन्यवाद
kavita ke maadhyam se bahut sahi baatein kahin aapne
जवाब देंहटाएंजिंदगी एक लम्बी उड़ान है
जवाब देंहटाएंसुख और दुःख इसमे एक समान है
अति सुन्दर