- जो आप के ऊपर गोबर फेंके (बुरा व्यव्हार करे ), वो आप दुश्मन है ये बात ग़लत है ।
- जो आप को गोबर से निकाल ले (आप की मदद करे ), वो आप का दोस्त हो ये बात भी ग़लत है ।
- जब आप गोबर में बैठे है (कष्ट या दुखी हैं ), तो सबसे अच्छा है की आप अपना मुखं बंद रक्खे (किसी से कुछ ना कहे ) .
31 जनवरी, 2009
एक छोटी चिडिया
एक छोटी चिडिया शीत ऋतू के कारण दक्षिण देश की ओर जा रही थी, पर ठण्ड ज्यादा होने के कारण वह आसमान से गिर कर एक बड़े मैदान में आ जाती है . जब वह लेटी होती है तो एक गाय उधर से गुज़रती है और उसके ऊपर गोबर कर देती है . ठण्ड से सिकुडी हुई चिडिया को गोबर से गर्मी मिलती है और वह स्वस्थ हो जाती है . अब वो खुशी से गाने लगती है तो उसका गाना सुनकर एक बिल्ली आ जाती है . बिल्ली चिडिया को गोबर से खोज कर निकल लेती है और खा जाती है .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
बहुत सही कहा आलोक जी !
जवाब देंहटाएं( आप कृपया वर्ड वेरीफिकेशन हटा लें तो टिप्पणी भेजने में हमें आसानी हो जाएगी )
वाह भाई मजा आ गया
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंआलोक जी ,लौधड़ ,लदह्ड़ =पिछड़ा =बेसऊर एकै सबद होये जौन '' दस कोस पै बदले बानी '' मसल का साबित करत है |
जवाब देंहटाएंAalok ji apka swagt hai.
जवाब देंहटाएंaapne bahut sahi baat kahi hai.
उत्तम बात कही आलोक जी
जवाब देंहटाएंस्वागत है आपका
hmmm...bahut khoob
जवाब देंहटाएंbekar site hai
जवाब देंहटाएं