बहुत - बहुत धन्यवाद आप का जो आपने ब्लॉग सार को पसन्द किया और अपना अमूल्य समय और सुझाव दिया । कल सुबह मैं इस्पात शहर (जमशेदपुर) से आपने घर जौनपुर चला जाऊंगा । घर पर कुछ आवश्यक कार्य और होली के कारण जाना पड़ रहा है । ५ वर्ष से मैं होली पर घर नहीं गया पर इस वर्ष ये मौका मिल गया . घर जाने पर शायद ब्लॉग लिखने और पढने का समय न मिले।
होली की हार्दिक शुभ कामनाये।
मैंने अभी तक अपने लेख में किस्से-कहानी, कविता, हास्य रचना सबको शामिल किया पर कोई पहेली या सवाल नहीं किया तो मैं सोच रहा हूँ की आप लोगो से एक सवाल पूछ ही लिया जाये। ये सवाल बहुत पहले मुझसे किसी ने पूछा था और उसने मुझे १ सप्ताह का समय दिया था, तो मैं भी आप को १ सप्ताह का समय दे रहा हूँ। सवाल ये है कि
एक बारात में १०० लोग जाते है और उन्हें खाने के लिए १०० थालियाँ मिलती हैं । समस्या ये है कि बारात में लड़के के दोस्त कहते है कि वो ४ थाली में खायेगे। रिश्तेदार बोलते है कि वो २ थाली में खायेगे, तब लड़के के घरवाले बोलते हैं कि हमारे ४ आदमीं एक थाली में खा लेगे। और आश्चर्य कि बात वो १०० लोग १०० थालियों में शर्त के अनुसार खा लेते है। अब आप को बताना है कि लड़के के दोस्तों , रिश्तेदारों और घरवालो कि अलग-अलग संख्या क्या थी लेकिन ध्यान रहे किसी कि संख्या १० से कम नहीं थी।
आप के उत्तर की प्रतिक्षा में ....
होली की हार्दिक शुभ कामनाये।
मैंने अभी तक अपने लेख में किस्से-कहानी, कविता, हास्य रचना सबको शामिल किया पर कोई पहेली या सवाल नहीं किया तो मैं सोच रहा हूँ की आप लोगो से एक सवाल पूछ ही लिया जाये। ये सवाल बहुत पहले मुझसे किसी ने पूछा था और उसने मुझे १ सप्ताह का समय दिया था, तो मैं भी आप को १ सप्ताह का समय दे रहा हूँ। सवाल ये है कि
एक बारात में १०० लोग जाते है और उन्हें खाने के लिए १०० थालियाँ मिलती हैं । समस्या ये है कि बारात में लड़के के दोस्त कहते है कि वो ४ थाली में खायेगे। रिश्तेदार बोलते है कि वो २ थाली में खायेगे, तब लड़के के घरवाले बोलते हैं कि हमारे ४ आदमीं एक थाली में खा लेगे। और आश्चर्य कि बात वो १०० लोग १०० थालियों में शर्त के अनुसार खा लेते है। अब आप को बताना है कि लड़के के दोस्तों , रिश्तेदारों और घरवालो कि अलग-अलग संख्या क्या थी लेकिन ध्यान रहे किसी कि संख्या १० से कम नहीं थी।
आप के उत्तर की प्रतिक्षा में ....
भाई पहले तो होली की बधाई ले लो, ओर मजे से होली मना कर आओ, ओर मै लडके के बाप से पुछ कर आता हुं.
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
जोहार, अगली बार आसान पहेली पूछना.
जवाब देंहटाएं१९ दोस्त = ७६ थाली
२ रिश्तेदार = ४ थाली
८० घराती = २० थाली
~अनुराग शर्मा
होली की हार्दिक शुभ कामनाये।
जवाब देंहटाएं१९ दोस्त = ७६ थाली
जवाब देंहटाएं२ रिश्तेदार = ४ थाली
८० घराती = २० थाली
अनुराग जी थालिया तो १०० है पर लोग १०१ हो गए , फिर से प्रयास कीजिये
आपको और आपके परिवार को होली की बधाई और मुबारकबाद
जवाब देंहटाएंHoli ke time dimaag ka istemaal band Alok ji
सबसे पहले तो आपको और आपके पूरे परिवार को होली की ढेरों बधाइयां.
जवाब देंहटाएंअब ये लीजिए अपने सवाल का जवाब
13 दोस्त = 52 थाली
15 रिश्तेदार = 30 थाली
72 घरवाले = 18 थाली
-----------------------------
100 लोग = 100 थाली
अब बताइये की ईनाम कब दे रहे हैं?
3 LOOGO MAY 10 RS BHAG NAHI HOTEY
जवाब देंहटाएं13 दोस्त = 52 थाली
जवाब देंहटाएं15 रिश्तेदार = 30 थाली
72 घरवाले = 18 थाली
-----------------------------
100 लोग = 100 थाली