25 मार्च, 2009

जाना कहाँ है


एक नवयुवक एक छोटे से रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर के पास जाता है और पूछता है

युवक - पूर्व से आने वाली गाड़ी कब आएगी ?

स्टेशन मास्टर - घंटे बाद आएगी

युवक - पश्छिम से आने वाली गाड़ी कब आएगी ?

स्टेशन मास्टर - शाम को आएगी।

युवक - कोई मेल-एक्सप्रेस गाड़ी कब आएगी ?

स्टेशन मास्टर - ये छोटा स्टेशन है , यहाँ मेल गाड़ी नहीं रुकती है।

युवक - अच्छा ये बता सकते हैं कि मेल गाड़ी कब गुज़रती है ?

स्टेशन मास्टर - हर एक-आध घंटे में मेल-एक्सप्रेस गाड़ी यहाँ से पास होती है।

युवक - अच्छा कितनी देर बाद गाड़ी यहाँ से पास होगी ?

स्टेशन मास्टर - थोडी देर में एक गाड़ी पूर्व से आनेवाली है।

युवक - अच्छा पश्चिम से भी कोई गाड़ी आनेवाली है क्या ?

स्टेशन मास्टर - हाँ एक मालगाडी गुजरेगी।(स्टेशन मास्टर को अब गुस्सा आने लगता है )

युवक - अच्छा मतलब अभी १० मिनट के अन्दर कोई गाड़ी नहीं आएगी ?

स्टेशन मास्टर - नहीं, तुम्हे जाना कहाँ है ?(गुस्साते हुए )

युवक - जी मुझे पटरी पार करनी है।
(स्टेशन मास्टर अपना सर पटकने लगता है )

19 टिप्‍पणियां:

  1. हा..हा....हा........हा.............हा..............हा...................................हा.

    जवाब देंहटाएं
  2. जोक के बाद जो आपने चित्र लगाया है वो स्टेशन मास्टर की विडियो लगती है.
    मजा आगया .....

    जवाब देंहटाएं
  3. आलोक भई एक बार सुना था । बहुत मजेदार था ।

    जवाब देंहटाएं
  4. kahin jana hota to kitane swal krta, station master to atmhtya kar leta!!
    :)

    जवाब देंहटाएं
  5. अच्छा हुआ जो उसने पटरी पार करने का कहा..अगर कहीं कहता कि आत्महत्या करना है तो स्टेशन मास्टर का क्या जवाब होता?:)

    जवाब देंहटाएं

नमस्कार , आपकी टिप्पणी मेरे प्रयास को सार्थक बनाती हैं .